दिनांक 29/08/2025 शुक्रवार को केसरवानी वैश्य नगर महिला सभा वाराणसी द्वारा तीज का कार्यक्रम "श्रृंगारोत्सव"वृंदावन पैलेस में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया...
दिनांक 29/08/2025 शुक्रवार को
केसरवानी वैश्य नगर महिला सभा वाराणसी द्वारा आयोजित तीज का कार्यक्रम "श्रृंगारोत्सव" तीज के रंग राधा और कान्हा के संग, बहुत ही आनंद के साथ "वृन्दावन पैलेस मडुआडीह" वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन संरक्षिकाएं शतरूपा जी सलोनी जी सुधा जी स्नेहलता जी सत्यभामा जी माधवी जी के द्वारा किया गया।
संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मंजेश केसरवानी ने सभी का हृदय तल से स्वागत करते हुए
केसर कुल गोत्राचार्य महर्षि कश्यप जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए महिला सभा के एकता और संगठन की मजबूती तथा महिलाओं में स्वावलंबन की भावना विकसित करने पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंतरगत प्रेम का रूप एक ही है उसके स्वरूप अलग-अलग हैं जैसे राधा और कृष्ण के प्रेम जो जगत में बहुत ही प्रसिद्ध है उसका आधार बनकर पति पत्नी में वह प्रेम और विश्वास होना बहुत ही आवश्यक है, थीम के आधार पर कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से तीज आई हरियाली युगल जोड़ी के माध्यम से, ग्रुप डांस राधा रानी बरसाने की छोरी, मीठे रस से भरे राधा रानी लागे भजन जैसे इत्यादि मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए! कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थीम डांस राधा और कृष्ण का रासलीला थी, गाने के बोल मेरे बांके बिहारी लाल, आज राधा को श्याम याद आ गया, जो पल्लवी प्रियंका, व श्वेता द्वारा प्रस्तुत किया गया।
मुख्य रूप से कार्यक्रम में सोनम वर्षा जया कविता सुनीता प्राची नीलम मिथिलेश ज्योत्सना सरोज सलोनी जी गीता ने अपने मनमोहक नृत्य से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया! लक्ष्मी जी ने मधुर भजन प्रस्तुत किया। सभी महिलाये राधा जी जैसी सुन्दर छवि प्रतीत हो रही थी। सभी को सुंदर उपहार दिए गए। कार्यक्रम में सुंदर हाउजी, मनोरंजक प्रश्नोत्तरी , तीज क्वीन जैसी प्रतियोगिताएं भी हुई। कार्यक्रम का संचालन रितु गुप्ता ने और धन्यवाद ज्ञापन महामन्त्री पल्लवी केशरी द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में अर्चना केसरवानी, वंदना गुप्ता, भारती गुप्ता, सुधा केसरवानी, डॉ माधवी गुप्ता, सीमा केसरी, शकुंतला, माला, रत्ना, मंजू गुप्ता, निरूपा, सुधा, रतन, सपना, रंजना, पुनम, सारिका बबीता, स्नेहा इत्यादि की गरिमामयी उपस्थिति रही।