Varanasi Accident : टायर फटने से घर के बाहर सो रहे लोगों को मालवाहक ने रौंदा, बुजुर्ग महिला की मौत
वाराणसी में शुक्रवार की रात टायर फटने से घर के बाहर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बेटी और नतनी गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को बीएचयू में भर्ती कराया गया है। घटना चोलापुर के अजगरा चौकी के हाजीपुर गांव में हुई।
शुक्रवार की देर रात वाराणसी से बेला जा रहे मालवाहक का टायर अजगरा चौकी के हाजीपुर गांव के पास फट गया। इससे असंतुलित हुई गाड़ी बबलू चौहान की रिहायशी झोपड़ी मे धुस गयी। झोपड़ी के बाहर पटरी पर चारपाई लगाकर सो रही बबलू की मां 75 वर्षीय खरपन्ती देवी, बहन 40 वर्षीय पार्वती देवी और भांजी संगीता को रौंद दिया।
चीख पुकार पर जुटे लोगों ने निजी साधनों से सभी को चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। यहां से मंडलीय अस्पताल ले गए। वहां खरपन्ती देवी की मौत हो गई। बहन और भांजी को बीएचयू रेफर कर दिया गया।
. • KESHARI NEWS24 , Sat, 16 May 2020 1:53 PM •