KESHARI NEWS24
UP news
UP Azamgarh : दूल्हा हत्याकांड केस में ?4 महीने से फरार मुख्य आरोपी मुलायम सोनकर ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
आजमगढ़ (Azamgarh) में 4 फरवरी 2020 को बारात लेकर जा रहे दूल्हे सुजीत की देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर तिराहे पर कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मुख्य आरोपियो की तलाश में पुलिस देश के साथ ही नेपाल में भी छापेमारी की लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी मुलायम सोनकर के खिलाफ 50 हज़ार का इनाम घोषित कर दिया.
- दूल्हा हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 50 हजार के इनामी मुलायम सोनकर (Mulayam Sonkar) ने जिला कोर्ट (District Court) में सरेंडर कर दिया और पुलिस हाथ मलती रह गई. करीब 5 महीने से पुलिस मुख्य आरोपियों की तलाश में देश से लेकर विदेश तक ताबड़तोड़़ छापेमारी कर रही थी लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहा. वहीं हत्याकांड की साजिश में आरोपित कथित पत्रकार समेत 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बावजूद इसके मुख्य आरोपी पुलिस को छकाते रहे और जैसे ही पुलिस नरम पड़ी मुख्य आरोपियों ने कोर्ट में समर्पण कर दिया.
4 फरवरी 2020 को बारात लेकर जा रहे दूल्हे सुजीत की देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर तिराहे पर कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड से सभी लोग सहम गए थे. एसपी ने हत्या को चुनौती के रूप में स्वीकार कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आधा दर्जन टीमों का गठन किया था. मुख्य आरोपियों के हाथ लगता न देख पुलिस ने शरणदाताओं पर शिकंजा कस कथित पत्रकार समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.