Headlines
Loading...
UP Lucknow  : राजधानी में तीन जून से ओला-ऊबर, पंजीकृत व मान्य परमिट वाले सभी वाहन सुबह पांच से रात नौ बचे तक चल सकेगें

UP Lucknow : राजधानी में तीन जून से ओला-ऊबर, पंजीकृत व मान्य परमिट वाले सभी वाहन सुबह पांच से रात नौ बचे तक चल सकेगें

navbharat times
यूपी लखनऊ • राजधानी में तीन जून से ओला-ऊबर, पंजीकृत व मान्य परमिट वाले सभी वाहन सुबह पांच से रात नौ बचे तक चल सकेंगे। इस अवधि के अलावा विशेष परिस्थितियों में चिकित्सीय वाहनों को चलने की अनुमति होगी। हालांकि निर्देश साफ न होने के कारण कुछ ऑटो सोमवार को भी सड़कों पर दिखे। इसके अलावा जिले के सभी बाजार सुबह नौ से रात नौ बजे तक खुल सकेंगे।