KESHARI NEWS24
UP news
बलिया : व्यापारियों व फरियादियों के साथ एसडीएम के दुर्व्यवहार पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसडीएम को किया निलंबित
बलिया । व्यापारियों व फरियादियों के साथ एसडीएम अशोक चौधरी द्वारा किये गये दुर्व्यवहार का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है। सीएम ने जनता से दुर्व्यवहार करने वाले एसडीएम को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है।
सीएम द्वारा दिये गये आदेश के दृष्टिगत एसडीएम को निलंबित कर राजस्व परिषद से संबंध्द कर दिया गया है।
ज्ञातव्य हो कि कल सुबह एसडीएम अशोक चौधरी द्वारा किसी बात इतना नाराज हो गये कि दुकानदारों व फरियादियों पर बिना बात ही लाठियां बरसाने लगे। एसडीएम ने ना सिर्फ तहसील कार्यालय पर मौजूद फरियादियों पर लाठियां बरसाई, बल्कि दुकान में घुसकर दुकानदारों पर भी कहर बरपासा।
जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको मुख्यालय से संबंध्द कर दिया था और उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर संत कुमार को बेल्थरारोड का उपजिलाधिकारी नियुक्त किया है।