KESHARI NEWS24
UP news
यूपी में 40 सवारियों के साथ भारी बस को किया हाईजैक , बस कंडेक्टर की तहरीर पर आरोपियों के विरूद्ध दर्ज़ हुआ मुकदमा
यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं । प्रदेश सरकार की अपराध नियंत्रण व्यवस्था असफल होती दिख रही है । ऐसा ही मामला आगरा में अनोखे अंदाज में 34 सवारियों से भरी बस को हाईजैक करने के मामला सामने आया है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बस कंडक्टर की तहरीर पर अपहरण, डकैती, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी की धारा के तहत मुकदमा लिखा है। मुकदमे में कंडक्टर ने आरोपियों की एक गाड़ी का नंबर भी खोला है। पुलिस की कई टीमें आरोपी प्रदीप गुप्ता और उसके साथियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि कंडक्टर राम विशाल पटेल की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। कंडक्टर मूलत: छतरपुर का निवासी है। बदमाशों ने उससे 23600 रुपये लूट लिए थे। बोल रहे थे कि सवारियों को किराए के रुपये वापस करने हैं। उसे, चालक और हेल्पर को गाड़ी में बंधक बना लिया था। बदमाशों ने कुबेरपुर के पास बालाजी ढाबा पर खाना भी खाया था। इस दौरान वे लोग गाड़ी में ही कैद रहे। दो बदमाश उन पर नजर रखे हुए थे। बदमाशों ने खुद को श्रीराम फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया था। बोल रहे थे कि बस की आठ महीने की किश्त जमा नहीं हैं।
बस हाईजैक कांड में प्रयुक्त प्रदीप गुप्ता की एक एक्सयूवी गाड़ी चित्राहट थाना क्षेत्र में कचौराघाट के पास से बरामद हुई है। गाड़ी उसकी पत्नी के नाम बताई जा रही है। दिल्ली नंबर की गाड़ी को आगरा पुलिस ने शाम को बरामद किया। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने प्रदीप गुप्ता के आधा दर्जन से अधिक परिचितों और रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है। प्रदीप भूमिगत हो गया है। उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।