KESHARI NEWS24
UP news
लखनऊ : केजीएमयू विश्वविद्यालय के कुलपति भी कोरोना संक्रमित, घर में ही हुए आइसोलेट
लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) डॉ विपिन पुरी में शुक्रवार को कोरोना की पुष्टि हुई। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि केजीएमयू के कुलपति पुरी के चालक और एक अन्य स्टाफ की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
इसके बाद डॉ पुरी ने खुद की भी जांच कराई और शुक्रवार को उन्हें भी संक्रमण की पुष्टि हुई। सिंह ने बताया कि उनमें कोविड-19 के किसी भी तरह के लक्षण नहीं हैं और एहतियात के तौर पर वह घर में पृथक-वास में हैं।
प्रवक्ता के मुताबिक कुलपति पुरी ने अपील की है कि उनके संपर्क में जो लोग आए हैं वे भी सावधानी पूर्वक अपनी जांच करा लें और चिकित्सकीय परामर्श ले लें। सिंह ने बताया कि डॉ पुरी (करीब 60 वर्ष) ने अभी कुछ दिन पहले ही केजीएमयू के नए कुलपति के रूप में पद भार ग्रहण किया था।