KESHARI NEWS24
UP news
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में गंगा किनारे बसे शहरों में वाराणसी सबसे स्वच्छ घोषित
वाराणसी में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की कैटेगरी गंगा किनारे बसे शहरों में सबसे स्वच्छ वाराणसी शहर को घोषित किया गया है। इस कैटेगरी में शहरी विकास मानक तय किये थे जिसमे वाराणसी को सर्वोच्च अंक प्राप्त हुआ है। इसके अलावा वाराणसी शहर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में इसबार 27 वां नंबर प्राप्त किया है। साल 2019 में वाराणसी 70वें पायदान पर था। प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण में जहां लखनऊ ने बाज़ी मारी तो देश में इंदौर ने चौथी बार नंबर वन बन इतिहास रच दिया।
वाराणसी गंगा किनारे बसे शहरों में सबसे स्वच्छ शहर में शामिल है। गंगा किनारे शहरों के लिए शहरी विकास मंत्रालय ने सात मानक तय किये थें, इसमें घाटों की सफाई, गंगा में गिर रहे नालों की संख्या, गंगा में कचरे की मात्रा, गंगा किनारे घाटों व गांवों में जल प्रदूषण को लेकर जागरुकता संदेश, घाटों पर हर 50 मीटर पर गीले और सूखे कचरों के लिए डस्टबीन, घाटों पर खुले में कूड़ा फेंकने के स्थलों की संख्या के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। सभी मानकों पर वाराणसी खरा उतरा है।
इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त गौरांग राठी ने ख़ुशी व्यक्त की है। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि गंगा टाउन की श्रेणी में वाराणसी को प्रथम चुना गया है। यह पुरस्कार हमारे लिए और काशीवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बनारस इस साल देश का 27वां सबसे साफ सुथरा शहर बना है। गुरुवार को शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी रैंकिंग में वाराणसी की स्थिति में सुधार हुआ है।
हालांकि पिछले साल के मुकाबले प्रदेश स्तर पर वाराणसी फिसल गया है। साल 2019 की रैंकिंग बनारस 70वें स्थान पर था, लेकिन प्रदेश में चौथा स्थान पर आया था, जबकि इस साल देशभर में 43 पायदान चढ़ने के बाद भी प्रदेश में छठा स्थान हासिल हुआ है। 12वीं रैंक के साथ राजधानी लखनऊ ने प्रदेश स्तर बाजी मारी है। वाराणसी ने साल 2017व और 2018 में लगातार प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था।
गुरुवार को स्वच्छ महोत्सव के तहत वर्चुअल आयोजन में शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री ने लखनऊ स्थित लोकभवन में वीडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन समेत वाराणसी की महापौर मृदुला जायसवाल, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, नगर आयुक्त गौरांग राठी को शुभकामनाएं दिया ।