Headlines
Loading...
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद नि‍धि‍ के कार्यों की जिलाधिकारी ने किया समीक्षा बैठक

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद नि‍धि‍ के कार्यों की जिलाधिकारी ने किया समीक्षा बैठक

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद निधि के कार्यों की समीक्षा बैठक किया । 
17वी और 16वीं लोकसभा के कार्यों की समीक्षा के दौरान विभागवार रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि आरईएस द्वारा 27 में से 26 कार्य के लिए धनराशि की मांग की गयी थी तथा 15 कार्य पूर्ण भी किये जा चुके हैं। वहीं संबंधित अधिकारियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग, यूपी सिडको एवं लघु निगम प्रयागराज द्वारा कार्य कराये जा रहें हैं, जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 5 सितम्बर तक सभी कार्य पूर्ण कराते हुए इसकी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें।

16वीं लोक सभा के कुछ कार्य अपूर्ण होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने इसे भी सितम्बर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिया है। रूर्बन मिशन के अंतर्गत सभी कार्यों की जियो टैगिंग अनिवार्य रूप से कराये जाने के लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित किया गया। 
उन्होंने कहा कि रूर्बन मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की निगरानी ग्राम स्तर पर सचिव एवं विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी करेंगे। समस्त कार्यों का निरीक्षण करते हुए उसकी गुणवत्ता संबंधित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश भी दिया गया।