Headlines
Loading...
फेसबुक की मदद से सात समुंदर पार की दुल्हन लाने की तैयारी में बसपा सांसद रितेश पांडेय

फेसबुक की मदद से सात समुंदर पार की दुल्हन लाने की तैयारी में बसपा सांसद रितेश पांडेय

जोड़ियां तो ऊपर वाले के यहां बनती हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है अम्बेडकरनगर से बसपा सांसद रितेश पांडेय के साथ। रितेश सात समुंदर पार इंग्लैंड की कैथरीना के साथ सात फेरे लेने का मन बना चुके हैं और जल्द ही वह इंग्लैंड की कैथरीना के साथ विवाह के बंधन में बंध जांएगे। सोमवार को पारिवारिक सहमति के बाद अम्बेडकरनगर से 39 वर्षीय सांसद रितेश पांडेय ने फेसबुक पर अपने और कैथरीना के प्रेम संबंधों का जिक्र करते हुए जल्द विवाह की बात कही है।
सांसद रितेश ने अपने फेसबुक पर अपनी और कैथरीना की एक पुरानी फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा कि आप सभी के साथ यह शुभ समाचार साझा करते हुए मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि कैथरीना और मैंने जीवनसाथी के रूप में आगे की यात्रा साथ पूरा करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि हम दोनों ने यह निर्णय अपने परिवार के बड़ों एवं अभिभावकों के आशीर्वाद से लिया है।कैथरीना और मैं एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते हैं और यह महसूस करते हैं कि हमारा संग साथ हमारे कल्याण एवं लक्ष्य के लिए अच्छा है।


रीतेश पांडेय के मुताबिक कैथरीना मनोविज्ञान (सायकॉलजी) में डॉक्टरेट के लिए लंदन में अध्ययनरत हैं और उनके पिता इंग्लैंड में डॉक्टर हैं।उन्होंने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान लंदन में वह कैथरीना से मिले और दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया।कई वर्षों से वह एक दूसरे को जानते है।

अब दोनों परिवार ने शादी का निर्णय लिया है।सांसद ने सोशल मीडिया पर शादी की जानकारी दिया ।