KESHARI NEWS24
UP news
जौनपुर : धर्मापुर ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का युवती के साथ अश्लील वीडियो वायरल
गौराबादशाहपुर/जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक का अश्लील वीडियो वायरल होने पर विभाग ने इसे स्वतः संज्ञान में लेते हुए बीएसए ने उक्त प्रकरण की जांच करवाकर मंगलवार की शाम को प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया।
क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक का एक अज्ञात युवती के साथ विद्यालय के ही कार्यालय में अश्लील हरकत करने का वीडियो एक सप्ताह से तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो के संज्ञान में आते ही शिक्षा विभाग के साथ-साथ जनपद में हड़कम्प मच गया।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने तत्काल उसी दिन ही अपने बीईओ धर्मापुर संजय यादव को जांच के लिए विद्यालय पर भेजा। बीईओ संजय यादव ने मंगलवार को विद्यालय पर पहुंचकर लगभग एक घण्टे तक स्टाफ से जानकरी ली। मामला प्रथम दृष्टयता सही पाए जाने पर बीईओ ने अपनी रिपोर्ट की आंख्या को तत्काल बीएसए को सौप दिए।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बीईओ के रिपोर्ट पर तत्काल उक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि उक्त प्रकरण की जांच मेरे बीईओ धर्मापुर द्वारा करवाया गया। जिसमें रिपोर्ट सही पाए जाने पर उक्त प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है। उसने एक अध्यापक होते हुए शर्मशार करने वाली हरकत की है। जिसके कारण उसके ऊपर कार्रवाई की गई है।