Headlines
Loading...
लखीमपुर खीरी : मोहम्मदी क्षेत्र में दबंगो ने महिला व दो बेटियो से किया अभद्रता व मारपीट , पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत

लखीमपुर खीरी : मोहम्मदी क्षेत्र में दबंगो ने महिला व दो बेटियो से किया अभद्रता व मारपीट , पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत

लखीमपुर । कोतवाली खीरी पुलिस चौकी मोहम्मदी क्षेत्र में दबंगो ने महिला व दो बेटियो को मारपीट करते हुए अभ्रदता की शिकायत करने पर क्या कहती है पुलिस नाटक मत करो योगी सरकार की मित्र पुलिस भुक्तभोगी से ऐसे करती व्यवहार।

लखीमपुर खीरी कोतवाली का मामला सोशल मीडिया में वायरल इस विडियों को देखकर लगता है जहा एक तरफ योगी सरकार यूपी पुलिस को यह पाठ पढ़ाया जा रहा है कि फरियादियों से अच्छा व्यवहार व उत्तम आचरण पूर्ण रवैया अखितयार करने की बात करती है तो वही दूसरी और लखीमपुर खीरी पुलिस योगी सरकार की खुले आम ठेगा दिखाते हुए थाने में आयी महिला फरियादी ने जब रो रो कर अपनी आप बीती सुनाई तो कोतवाली में तैनात अधिकारी अपनी वर्दी की तैस में आकर महिला फरियादी की बात को सनसुना करते हुए उक्त फरियादी महिला से कहते है नाटक कम करो।
मामला लखीमपुर खीरी कोतवाली के अन्तर्गत पुलिस चौकी मोहम्मदी क्षेत्र अमीननगर इलाके के ग्राम जिगना में कुछ दबंगों ने उक्त फरियादी महिला व जवान दो बेटियों के साथ मार पीट करते हुए अभ्रदता की थी। पीडित महिला उषा देवी ने मोहम्मदी चौकी प्रभारी को कई बार प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई परन्तु चौकी प्रभारी हर बार की तरह दबंगो के आगे नवमस्तक होते हुए महिला को टरका देते थे। दबंगो से परेशान होकर महिला जब कोतवाली पहुंची तो उसको भी टरका लगे जब महिला रिर्पोट दर्ज कराने की जिद्र करने लगी तो तैनात अधिकारी दबंगो के खिलाफ रिर्पोट दर्ज करने के लिए दबंगो के नाम हटाने का दबाब बनाने लगे। ऐसा न करने पर महिला को कोतवाली से भगा दिया।
तभी इसकी जानकारी मीडिया कर्मियो को लगी तो अधिकारी बड़े रौब में आकर पीडिता पर गरजते हुए कहते है नाटक कर रही है अभी बताता हूँ तुझे व तेरे परिवार को। यह हाल अकेले लखीमपुर कोतवाली का नही है अगर उच्चधिकारी इसकी जांच राजधानी से लेकर सभी थाना कोतवाली में की जाए तो तमाम फरियादियो के प्रार्थना पत्र पड़े हुए है दबंगों के आगे नवमस्तक होने के कारण कोई कार्यवाही नही की गई है। जबकि कई प्रार्थना पत्र को उच्चधिकारियो के कार्यालय से कोतवाली व थाने भेजे गये है। इन प्रार्थना पत्र को अधिकारी संज्ञान मे ले तो तमाम फरियादियो के चहेरे पर योगी सरकार के प्रति मुस्कान आ जायेगी।