Headlines
Loading...
कुशीनगर : डा०विभ्राट चंद कौशिक के नेतृत्व में होगा वित्तवंचित शिक्षकों का कल्याण -ज्ञान सिंह

कुशीनगर : डा०विभ्राट चंद कौशिक के नेतृत्व में होगा वित्तवंचित शिक्षकों का कल्याण -ज्ञान सिंह

( इनपुट : शाश्वत राम तिवारी )
कुशीनगर। सुकरौली बाजार प्रस्तावित नई शिक्षा नीति के उपबंध कक्षा 12 तक निशुल्क शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत अनुदानित पूर्व माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालयो के वित वंचित शिक्षकों के वेतन का मार्ग प्रशस्त कराने के लिए संघर्ष करेंगे कौशिक जी

   नेहरू इंटर कॉलेज सेमरी सुकरौली मे ऐडेड वित वंचित शिक्षक एसोशिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह एवं प्रदेश महामंत्री श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने वित वंचित शिक्षकों से  विभ्राट चंद कौशिक जी को प्रथम वरीयता का मत देने के लिए निवेदन करते  हुए कहा की कौशिक जी ही एकमात्र शिक्षक हितों के प्रति संवेदनशील प्रत्याशी और सामयिक शिक्षक राजनीति के कमल भी है । 

 1986 की नई शिक्षा नीति से उपजी एक ही विद्यालय मे दोहरी वेतन वितरण व्यवस्था के प्रायोजित नीतिगत शोषण के घिनौने कुचक्र का वित वंचित शिक्षक आज तक  भारी कीमत चुकाता आया है। 
 पिछले कई दशकों से जितने भी शिक्षक माननीयो को शिक्षकों ने विजयी बनाकर सदन भेजा उन्होंने कभी भी दृढ़तापूर्वक सदन मे इस बात को उठाया तक नही कि आनुदानित विद्यालयो मे वित वंचित व्यवस्था जब एक अंतरिम व्यवस्था के रूप मे लाई गयी तो पिछले तीन दशकों से लगातार कैसे खींचती चली आई।

   समान श्रम का समान पारिश्रमिक भारतीय सविधान की मूल अवधारणा मे समाहित है और कौशिक जी इस विभेद पूर्ण स्थिति के उन्मूलन के लिए ही गोरखपुर फैज़ाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सेवा का संकल्प लेकर चुनाव मैदान मे आये है
 गोरखपुर फ़ैज़ाबाद शिक्षक क्षेत्र मे अनुदानित विद्यालयो के 8000 से अधिक वित वंचित शिक्षक मतदाता इस चुनाव मे अपनी जीविका के सारथी विभ्राट चंद कौशिक जी को शत प्रतिशत अपने मत और आशीर्वाद से अभिसिंचित करें।

प्रदेश महामंत्री  प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कौशिक जी के संघर्षशील व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए शिक्षको से कहा कि उनके जैसे ईमानदार शिक्षक नेतृत्व आज की सबसे बडी आवश्कयता है।

मनोज कुमार शाही,अरविंद तिवारी,अरूण गुप्ता, लक्ष्मी मिश्रा,अमित सिंह,शशैलेष गुप्ता सहित दर्जनो शिक्षक मोजूद थे।