KESHARI NEWS24
UP news
बरेली में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या , झाड़ियों में बेडशीट से लिपटा मिला शव
यूपी के बरेली में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. उसका शव झाड़ियों में बेडशीट से लिपटा मिला. महिला के चेहरे और गर्दन पर चाकुओं के गहरे घाव थे. बेडशीट खून से सनी हुई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस महिला के शव की पहचान करने में जुट गई है.
मामला बरेली के बिशारतगंज में अखा मोड़ के पास का है. जहां महिला का शव खून से लथपथ बेडशीट से लिपटा मिला. हत्या की खबर मिलते ही आस पड़ोस के गांव वाले इक्ट्ठा हो गए, लेकिन महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी.
पुलिस ने अब जिले भर के थानों से जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है कि किस-किस थाने में महिला की गुमशुदगी और अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या करने के बाद बेडशीट में लपेटकर महिला के शव को झाड़ियों में फेंका गया है.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया की बिशारतगंज में एक महिला का शव मिला है. उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.