Headlines
Loading...
देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी , जाने नवंबर से अबतक 35 दिनों में कितनी बढ़ी कीमत

देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी , जाने नवंबर से अबतक 35 दिनों में कितनी बढ़ी कीमत

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. आज लगातार चौथे दिन तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. देश के चारों महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में 24 से 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 83.13, 84.63, 89.78, 86 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत क्रमश: 73.32, 76.89, 79.93, 78.69 रुपये प्रति लीटर है.


देश के चारों महानगरों में नवंबर में पेट्रोल 1.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा. वहीं दिसंबर में पेट्रोल-डीजल 0.80 और 0.90 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा. यानी कि नवंबर से अबतक कुल 35 दिनों में पेट्रोल 2.05 रुपये और डीजल 2.90 रुपये तक बढ़ा. हालांकि, अक्टूबर महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था.