UP news
कानपुर देहात : खाद्य टीम ने छापा मारकर दूध व खोया के भरे 6 नमूने किए संकलित , जिलाधिकारी के निर्देश पर शुरू हुआ अभियान
कानपुर देहात । जनपद में बुधवार को दूध व खोया में मिलावट रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा टीम ने छापा मार अभियान चलाया। इस मौके पर रसूलाबाद, झींझक, बसौसी, व महोई आदि स्थानों पर छापा मारकर दूध व खोया के छह नमूने संकलित किए गए।
जनपद में दूध व खोया आदि में बड़े पैमाने पर मिलावट की शिकायत पर डीएम ने खाद्य सुरक्षा टीम को मिलावट रोकने के लिए छापेमार कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमांशु सचान,सुनील कुमार,विनीता यादव व अनुराग सिंह की टीम ने दूध व उससे बने पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए चिलिंग सेंटरों व दूध डेयरियों पर छापेमारी की। छापे में पुखरायां के एक व रसूलाबाद के दो चिलिंग सेंटरों से मिश्रित दूध के नमूने भरे गए। जबकि खम्हैला रोड झींझक से भी दूध का एक नमूना भरा गया। इसके अलावा महोई के दीपक सिंह की भट्ठी से खोया का व बसौसी के सिंपल सिंह के यहां से दूध का एक नमूना संकलित किया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश दीक्षित ने बताया कि सभी संकलित नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया है। परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।