Headlines
Loading...
बरेली : अफरातफरी के बीच रोजगार मेला हुआ आयोजित , भीड़ नियंत्रण करने के लिए  दो बार बुलानी पड़ी पुलिस

बरेली : अफरातफरी के बीच रोजगार मेला हुआ आयोजित , भीड़ नियंत्रण करने के लिए दो बार बुलानी पड़ी पुलिस

KESHARI NEWS24
बरेली ।अलीगंज के मझगवां ब्लॉक परिसर में आयोजित रोजगार मेले में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़ से अफरा-तफरी मच गई। व्यवस्था बनाने के लिए बीडीओ को दो बार पुलिस बुलानी पड़ी।

ब्लॉक कार्यालय पर शनिवार को आयोजित रोजगार मेले में सुबह से ही बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी। बीडीओ पुनीत पाठक ने बेरोजगारों के आवेदन फॉर्म जमा करने को ब्लॉक सभागार की विंडो पर लाइन लगवाई। वह जैसे ही अपने कार्यालय में जाकर बैठे बेरोजगारों की भीड़ आवेदन फॉर्म लेने एवं जमा करने को सभागार के अंदर दौड़ पड़ी। इससे वहां अफरा तफरी हो गई। व्यवस्था बनाने को बीडीओ को विशारतगंज थाने से पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने डंडे फटकारकर लाइनें लगवाई। बीडीओ ने बताया कि उन्होनें पत्र भेजकर पुलिस मांगी थी, लेकिन पुलिस नहीं भेजी गई। बाद में उन्हें फोन करके यहां की स्थिति बताई, तब जाकर पुलिस आई।

सेवायोजन कार्यालय बरेली से रोजगार मेले में आए वरिष्ठ सहायक अधिकारी हरपाल एवं सुरक्षा गार्ड कंपनी के भर्ती अधिकारी आशीष पांडे के अनुसार रोजगार मेले में आए 1000 से अधिक बेरोजगारों में से लंबाई कम होने एवं उम्र व भार कम होने पर अभ्यर्थियों के तमाम आवेदन फार्म अमान्य हो गए। 405 अभ्यर्थियों के फॉर्म सही पाए गए।