National
हरियाणा के गुडग्राम में पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते ड्यूटी पर तैनात हवलदार गिरफ्तार।
KESHARI NEWS24
हरियाणा। गुड़ग्राम में ड्यूटी पर तैनात एक हवलदार सोमवार देर शाम को राज्य सतर्कता ब्यूरों की टीम ने पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में खेड़की दौला थाने में तैनात हवलदार को रंगे हाथ को गिरफ्तार किया। सर्तकता ब्यूरों की टीम को हवलदार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के कहने पर वह रिश्वत एकत्र करता है। जब उच्च अधिकारियों से इस बारे में संपर्क किया। तो उनके फोन बंद मिले। फिल्हाल टीम ने हवलदार को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। राज्य सतर्कता ब्यूरो के अधिकारियों के अनुसार कार्यालय को शिकायत मिली थी कि मानेसर जोन में एक थाना में विभिन्न कार्यों के लिए कई स्थानों से रिश्वत ली जा रही है। इस मामले में राज्य सतर्कता ब्यूरो फरीदाबाद की टीम ने कार्रवाई की। अधिकारियों के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में हवलदार ने बताया कि यह राशि उच्च अधिकारियों के लिए एकत्र करता है।