Headlines
Loading...
वाराणसी एमएलसी स्नातक कोटे की सीट पर शीर्ष पर सपा, थोड़ी देर में आएगा परिणाम

वाराणसी एमएलसी स्नातक कोटे की सीट पर शीर्ष पर सपा, थोड़ी देर में आएगा परिणाम


वाराणसी ।एमएलसी  स्नातक कोटे की सीट पर शनिवार सुबह भी मतगणना जारी है। गुरुवार रात से शुरू हुई मतगणना में कुल पड़े 82473 वोटों की गिनती चल रही है। सपा के आशुतोष सिन्हा को 23649 मत और भाजपा के केदारनाथ सिंह को 21191 मत मिले। आशुतोष सिन्हा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरे स्थान पर निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ सिंह हैं। नियमों के तहत एकल संक्रमणीय गणना के कारण निर्धारित मत का कोटा 39 हजार तय किया गया है। मतलब, इतना वोट पाना आवश्यक है। प्रथम अधिमान वोटों की गिनती के बाद तय कोटा किसी प्रत्याशी के हासिल न करने के कारण अब द्वितीय वरीयता के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। परिणाम शनविार को सुबह दस बजे तक आने की बात कही जा रही है।

पहडि़या मंडी में विधान परषिद शिक्षक व स्नातक की गणना तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से शुरू है। हालांकि 24 घंटे की गणना के बाद शिक्षक सीट का परिणाम घोषित हो चुका है लेकिन स्नातक सीट पर पड़े वोटों की गिनती जारी है। 82 हजार वोटों की गिनती में 6387 मतपत्र प्रतिक्षेपित यानी अवैध घोषति कर दिए गए हैं। इस तरह कुल 76 हजार 86 वोटों की गिनती हुई।

प्रत्याशीवार वोटों की स्थिति

1-आशुतोष सिन्हा (समाजवादी पार्टी)-- 22155

2- केदार नाथ सिंह (भाजपा)--19816

3-लोकेश कुमार शुक्ल (भारतीय जन जन पाार्टी)- 134

4-अनिल कुमार मिश्र--610

5-अरङ्क्षवद कुमार दाशा- 3185

6-अरङ्क्षवद सिंह पटेल--6971

7- करूणाकांत मौर्य-6145

8- गणेश गिरी--920

9-डा. गोपाल सिंह-1529

10- चंद्र प्रकाश गुप्त-3132

11- नागेश्वर ङ्क्षसह--5498

12- पंकज कुमार--207

13-फौजदार सिंह -- 1371

14-- ब्रह्मदेव मिश्रा उर्फ इलाका गुरु --160

15-, राजेश यादव--246

16-राम जी गुप्त धीरज--63

17- राहुल कुमार सिंह- 254

18 -विनय कुमार त्रिपाठी- 61

19- संजीव कुमार सिंह--760

20- संतोष कुमार तिवारी--34

21-संतोष पांडेय--44

22- डा. सूबेदार सिंह--2800