Headlines
Loading...
वाराणसी : राल्‍हूपुर में जमीन मिले तो बढ़े फ्रेट विलेज का काम, 14 हेक्टेयर जमीन की और जरूरत

वाराणसी : राल्‍हूपुर में जमीन मिले तो बढ़े फ्रेट विलेज का काम, 14 हेक्टेयर जमीन की और जरूरत

वाराणसी ।राल्हूपुर  स्थित बंदरगाह से जलपोत का आवागमन शुरू होने के बाद भी प्रस्तावित फ्रेट विलेज का काम जमीन नहीं मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ सका। कार्यदायी संस्था को कब जमीन मिलेगी और कब काम शुरू होगा इसको लेकर पेच फंसा है। जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते प्रस्तावित फ्रेट विलेज के काम में तेजी नहीं आ पा रही है।

बंदरगाह के लिए 34 हेक्टेयर जमीन में से 20 हेक्टेयर मिल गई है। बचे जमीन को स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है। वहीं, फ्रेट विलेज के लिए चंदौली में 74 में से 10 एकड़ जमीन मिली और मीरजापुर में 26 एकड़ जमीन नहीं मिल सकी। फ्रेट विलेज बनने के साथ आसपास गांवों के लोगों को रोजगार मिलेगा। बनारस स्थित राल्हूपुर से कोलकोता तक रवींद्रनाथ टैगोर जहाज का आवागमन शुरू हो गया है। जहाज 45 दिन में आवागमन करेगा, अब यह जहाज निरंतर चलेगा लेकिन अन्य संसाधनों की व्यवस्था कब पूरी होगी इसको लेकर पेच फंसा हुआ।काम में तेजी नहीं होने के पीछे सबसे बड़ा कारण जमीन नहीं मिलना और जिला प्रशासन की लापरवाही है। इसके लिए स्पेशल पर्पल व्हीकल (एसपीवी) का गठन किया गया है। इसमें भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अलावा डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर कारपोरेशन और यूपी सरकार की हिस्सेदारी होगी। यही एसपीवी पूरे प्रोजेक्ट का काम देखेगी।