Headlines
Loading...
वाराणसी : कबीरचौरा अस्पताल के आरटीपीसीआर लैब से कापर तार चोरी ,  रैन बसेरा का रोशनदान भी टूटा

वाराणसी : कबीरचौरा अस्पताल के आरटीपीसीआर लैब से कापर तार चोरी , रैन बसेरा का रोशनदान भी टूटा

वाराणसी : कबीरचौरा  स्थित मंडलीय अस्पताल के आरटीपीसीआर लैब से कॉपर तार की चोरी हो गई है। इसके साथ ही अस्पताल में लगे दो सीसीटीवी कैमरे भी गायब हो गए हैं। अस्पताल प्रबंधंन ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की है। आरटीपीसीआर लैब के लिए कॉपर का अर्थिंग तार लगा हुआ था। चोर उसे काट ले गए। बुधवार को नए तार की व्यवस्था की गई। अस्पताल प्रबंधन को रैन बसेरा का रोशनदान टूटा हुआ मिला। चोरों के इसी रास्ते आने की आशंका है।