Headlines
Loading...
वाराणसी : जेपी नड्डा का काशी दौरा, CM योगी सहित पार्टी के दिग्गजों के साथ करेंगे चुनावों पर चर्चा

वाराणसी : जेपी नड्डा का काशी दौरा, CM योगी सहित पार्टी के दिग्गजों के साथ करेंगे चुनावों पर चर्चा

वाराणसी. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर जिले में है. उनके साथ सीएम योगी सहित भाजपा के दिग्गज नेता यूपी पंचायत चुनाव के साथ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी मंथन करेंगे. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जेपी नड्डा बूथ स्तर से लेकर तमाम बैठकों में शामिल होंगे. इस दौरान काशी क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक में 16 जिलों के पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्य भी शामिल हो रहे हैं.

जानकारी के अनुसार गोकुल धाम लॉन में भाजपा की पहली बैठक शुरू हो चुकी है. रविवार शाम जेपी नड्डा वाराणसी में बने पूर्वांचल के सबसे बड़े भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. यहीं से नड्डा प्रयागराज कार्यालय का वर्चुअल माध्यम में उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ वे अलग-अलग पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पर भोजन और चाय के लिए जाएंगे.

आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा का यह पहला वाराणसी दौरा है. इस दौरान 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तैयारियों की रूपरेखा को तय करने के साथ ही प्रत्याशियों के चयन को लेकर रणनीति बनाने पर भी जोर रहेगा. प्रत्याशियों के चयन के लिए जनता से फीडबैक भी लिया जाएगा. इसके अलावा नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं से भी संवाद करके फीडबैक लेंगे.

जानकारी के अनुसार बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सांसद राधामोहन सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल, चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे, और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी जैसे दिग्गज नेता इस दौरान मौजूद रहेंगे. इसके अलावा भाजपा प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, प्रदेश सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह, काशी क्षेत्र के प्रभारी और सांसद सुब्रत पाठक और क्षेत्रीय अध्यक्ष महेंद्र चंद्र श्रीवास्तव पहले से ही सक्रिय हैं. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावों की तैयारियों के लिए विचार विमर्श करेंगे. इसके साथ ही काशी क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने की भी बनाएंगे.

इसके अतिरिक्त भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार सुबह 9 बजे काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव के दर्शन करेंगे. सुबह 10 बजे मध्यमेश्वर मंडल स्थित बूथ संख्या 251 कतुआपुरा की बूथ कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद वे पड़ाव स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल जाएंगे, जहां पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर स्मृति स्थल का भ्रमण करेंगे. यहीं पर सुबह 11.30 बजे से काशी क्षेत्र के आईटी एवं सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.दोपहर 1 बजे से काशी क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारी की बैठक में भाग लेंगे.