Headlines
Loading...
सचिन तेंदुलकर के बाद एक और दिग्‍गज क्रिकेटर निकला कोविड-19 पॉजिटिव, बताया अपना हाल

सचिन तेंदुलकर के बाद एक और दिग्‍गज क्रिकेटर निकला कोविड-19 पॉजिटिव, बताया अपना हाल

नई दिल्ली: भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं और अपने घर पर पृथकवास में हैं। हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज में इंडिया लेजेंड्स का इन दोनों खिलाड़‍ियों ने एकसाथ प्रतिनिधित्‍व किया था। सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी पुष्टि की। तेंदुलकर ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव है।

तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं खुद जांच करवा रहा था और कोविड-19 से बचने के लिए सभी जरूरी सावधानी भी बरत रहा था। हालांकि बीमारी के हल्के लक्षणों के बाद आज जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। घर के अन्य सदस्य जांच में नेगेटिव आये है। मैं घर में पृथक-वास में हूं और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरी और देशभर के अन्य लोगों की देखभाल कर रहे हैं। सभी सावधानी बरते।'

तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं खुद जांच करवा रहा था और कोविड-19 से बचने के लिए सभी जरूरी सावधानी भी बरत रहा था। हालांकि बीमारी के हल्के लक्षणों के बाद आज जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। घर के अन्य सदस्य जांच में नेगेटिव आये है। मैं घर में पृथक-वास में हूं और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरी और देशभर के अन्य लोगों की देखभाल कर रहे हैं। सभी सावधानी बरते .


इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान केविन पीटरसन ने शनिवार को खुद को मुश्किल में डाल लिया जब उन्‍होंने कोविड-19 से संबंधित एक ट्वीट किया। बता दें कि महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव हैं और घर में पृथकवास में हैं। पीटरसन को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था और उन्‍होंने अपने विचार प्रकट करते हुए ट्वीट किया, 'क्‍या कृपया कोई मुझे बताएगा, आपको दुनिया को घोषित करने की जरूरत क्‍या है कि आपको कोविड है?'