Headlines
Loading...
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरी डोज लेने के बाद 28 दिनों तक नहीं कर सकेंगे रक्तदान

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरी डोज लेने के बाद 28 दिनों तक नहीं कर सकेंगे रक्तदान



नई दिल्ली। कोरोना रोधी टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद लोग 28 दिनों तक रक्तदान नहीं कर सकते हैं। नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल (एनबीटीसी) द्वारा हाल ही में जारी एक आदेश में यह कहा गया है।
एनबीटीसी के संचालन मंडल की 30वीं बैठक 17 फरवरी को आयोजित हुई थी। इसमें रक्तदान के मापदंड में संशोधन किया गया। इसके मुताबिक कोरोना रोधी टीके की दूसरी खुराक लेने की तारीख से अगले 28 दिनों तक लाभार्थी रक्तदान नहीं कर सकते।

टीका लगवाने वाला कोई भी व्यक्ति कुल 56 दिनों तक रक्तदान नहीं कर सकता

इस तरह टीका लगवाने वाला कोई भी व्यक्ति कुल 56 दिनों तक रक्तदान नहीं कर सकता। दरअसल, टीके की पहली खुराक लेने के 28 दिनों बाद दूसरी खुराक दी जाती है और नए आदेश के मुताबिक दूसरी खुराक लेने के बाद 28 दिनों तक रक्तदान नहीं करना है। एनबीटीसी के निदेशक डॉ. सुनील गुप्ता ने पांच मार्च को यह आदेश जारी किया था। भारत में अब तक 77 लाख 79 हज़ार 985 हेल्थकेयर और 80 लाख 84 हज़ार 311 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली खुराक और 48 लाख 77 हज़ार 356 हेल्थकेयर और 26 लाख 1 हज़ार 298 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी खुराक दी गई है।


टीकाकरण अभियान के 64वें दिन यानी 21 मार्च को 25 लाख से ज्यादा कोरोना के टीके की डोज दी गई। 20 मार्च को 25 लाख 40 हज़ार 449 वैक्सीन की खुराक दी गई, जिसमें से 22 लाख 83 हज़ार 157 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई और 2 लाख 57 हज़ार 292 को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है। कुल टीकाकरण कवरेज 4 करोड़ को पार कर गया है।