Headlines
Loading...
ग्रेटर नोएडा :  राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर दर्दनाक सड़क हादसा, सरिया के नीचे दबने से एक की मौत

ग्रेटर नोएडा : राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर दर्दनाक सड़क हादसा, सरिया के नीचे दबने से एक की मौत

ग्रेटर नोएडा: एनएच हाइवे 91 पर हादसे की खबर है. यहां पर सरिया से भरे ट्रॉले के एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. कई लोगों को फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. ट्रॉले में ओवरलोड सरिया और गाटर भरा हुआ था. अचानक ब्रेक मारने से ट्रॉले की सरिया-गाटर गिरकर आजू-बाजू चल रही गाड़ियों पर जा गिरा. जिसमें दबने से एक की मौत हो गई. 

यह हादसा ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के एनएच 91 के लुहारली टोल प्लाजा के पास हुआ है. दरअसल, एक हाईवा चालक सरिया भरकर तेज रफ्तार में चल रहा था. उसके आसपास अन्य दूसरी छोटी गाड़ियां चल रहीं थीं. तभी अचानक उसने ब्रेक लगा दिया. जिससे हाईवा में लदी सरिया-गाटर खिसक कर नीचे गिरने लगीं. इसकी चपेट में एक कार चालक आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे लोगों के भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया. भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और फंसे लोगों को निकालने लगे. पुलिस भी रेस्क्यू कार्य में जुटी है. गाड़ी के केबिन को काटकर घायलों को निकाला गया है.