Headlines
Loading...
आखिर क्यों लुईस तुसाद म्यूजियम से हटानी पड़ी डोनाल्ड ट्रंप की मूर्ति?

आखिर क्यों लुईस तुसाद म्यूजियम से हटानी पड़ी डोनाल्ड ट्रंप की मूर्ति?

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना राज्य में रह रहे एक रूसी नागरिक ने घूस और वीजा धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों को स्वीकार कर लिया है। अधिकारियों ने उस पर रूसी सैन्य ठेकेदार के लिए काम करने के दौरान 15 करोड़ डॉलर की रिश्वत के लेनदेन में शामिल होने का आरोप लगाया था। 

लियोनिड टिफ (59) ने शुक्रवार को घूसखोरी, वीजा धोखाधड़ी और टैक्स रिटर्न में झूठे बयान देने का आरोप स्वीकार कर लिया। उसकी पूर्व पत्नी तातियाना (43) ने आव्रजन के एक मामले में झूठा बयान देने का दोष स्वीकार कर लिया। दोनों करीब 60 लाख डॉलर का जुर्माना देने पर राजी हो गए।

टिफ ने होमलैंड सुरक्षा विभाग के एक कर्मचारी को 10,000 डॉलर की रिश्वत देने की बात कबूल की। उसने 2018 में उसे एक शख्स का प्रत्यर्पण कराने के एवज में रिश्वत दी थी क्योंकि उसे शक था कि उस व्यक्ति का ततानिया के साथ प्रेम संबंध चल रहा है। उसने 2018 में एक वीजा अर्जी में झूठा दावा करने और 2012 के टैक्स रिटर्न में विदेश से मिले वित्तीय लाभ के बारे में गलत जानकारी देने की बात भी स्वीकार किया है ।

अमेरिका में टेक्सास के सैंट एंटोनियो स्थिति लुईस तुसाद म्यूजियम में मौजूद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मूर्ति हटा दी गई है। प्रबंधन को इस मूर्ति को हटाने का निर्णय इसलिए लेना पड़ा क्योंकि लोग ट्रंप के वैक्स स्टैच्यू पर हमले कर रहे थे। वे कभी इसे नाखूनों से नोंचते थे तो अभी इस पर मुक्का मारते थे। ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि कई बार देखने को मिला। इसके चलते म्यूजियम ने इस स्टैच्यू को यहां से हटाना ही उचित समझा। अभी तक इसे उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के वैक्स स्टैच्यू के बीच रखा गया था। 

लोगों ने स्टैच्यू की हालत बिगाड़ी
म्यूजियम में कार्यरत अधिकारियों की मानें तो पिछले कुछ अर्से से डोनाल्ड ट्रंप के स्टैच्यू के प्रति लोगों की खासी नाराजगी देखने को मिली। इस पर लोग अजीब तरीकों से अपनी भड़ास निकालते हुए देखे गए। प्रबंधक क्ले स्टीवर्ट ने बताया कि इस स्टैचू के चेहरे पर पंच मारे जाने और नाखूनों से खरोंचने के चलते स्क्रैच पड़ गए थे। 

एक रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, इस म्यूजियम से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्टैच्यू को हटाकर इसे स्टोर में रख दिया गया है। अब जब तक अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन का स्टैच्यू नहीं लग जाता जब तक इसे यहीं रहना होगा। क्ले के मुताबिक, जो बाइडेन के वैक्स स्टैच्यू को ओरलांडो में तैयार किया जा रहा है। 


अमेरका में कैपिटल बिल्डिंग पर किए गए हमले के बाद से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से नीचे की ओर गिरा है। एक सर्वे के अनुसार इस हिंसा के बाद करीब 68 प्रतिशत लोगों ने माना था कि व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद वे ट्रंप को राजनीतिक तौर पर सक्रिय देखने के पक्ष में कतई नहीं है।