UP news
आगरा : पुलिस तफ्तीश में सनसनीखेज मामला , सामूहिक दुष्कर्म के बाद हुई किशोरी की हत्या
आगरा । सिकंदरा क्षेत्र के गांव में किशोरी की हत्या सामूहिक दुष्कर्म के दौरान हुई थी। पुलिस ने दो आरोपितों को देर रात दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने घटना कुबूल कर ली है। एक आरोपित किशोरी के पिता की सब्जी की ठेल पर उनके साथ पूर्व में काम कर चुका है। जबकि दूसरा नाबालिग है। दोनों गांव के ही बताए जा रहे हैं।
सिकंदरा क्षेत्र के गांव में शौच को गई किशोरी का शव शुक्रवार को उसके घर से तीन सौ मीटर दूर जंगल में मिला था।तालाब में अर्द्धनग्न शव मिलने के बाद गांव में खलबली मच गई थी। स्वजन और ग्रामीण दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे थे। मगर, उन्होंने मुकदमा हत्या और साक्ष्य मिटाने की धारा में ही लिखाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी। मगर, क्राइम सीन दुष्कर्म के बाद हत्या की ओर इशारा कर रहा था।पुलिस ने शनिवार को गांव के करीब पचास युवकों से पूछताछ की। सभी सूखा नशा करने वाले थे। गांव के राहुल के खिलाफ पुलिस को कुछ सुराग मिले थे।यह पूर्व में किशोरी के पिता के साथ सब्जी की ठेल पर काम कर चुका था। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो देर रात मामला खुल गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, राहुल किशोरी की बड़ी बहन पर बुरी नजर रखता था। इसको लेकर किशोरी के चाचा ने कुछ दिन पहले राहुल की पिटाई कर दी थी। इसके बाद से वह बदला लेने की फिराक में था। शुक्रवार को वह गांव के कोने पर खड़े थे। किशोरी को बोतल लेकर जंगल की ओर जाते देखकर वह उसके पीछे चल दिया। साथ में खड़े नाबालिग युवक को भी उसने पीछे आने को इशारा कर दिया। वह भी पीछे-पीछे चल दिए। किशोरी के जंगल में शौच करने के बाद दोनों ने मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जमीन में सिर पटककर हत्या कर दी। पुलिस ने अब राहुल से पूछताछ के बाद पुलिस ने देर रात नाबालिग को भी दबोच लिया। दोपहर तक पुलिस मामले का पर्दाफाश कर सकती है।