UP news
अमेठी : सगे चाचा ने की मासूम भतीजे की हत्या , जमीन के लालच में वारदात को दिया अंजाम
अमेठी l बीते 5 मार्च की रात मुंशीगंज थाना क्षेत्र के देवीचरन का पुरवा गांव में सोते समय की गई दस वर्षीय बालक धीरज की गला काटकर की गई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बालक के सगे चाचा ने ही जमीन की लालच में जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी चाचा व हत्याकांड में उसके सहयोगी रहे युवक को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बांका, चाकू व बाइक बरामद कर लिया है। मुकदमा दर्जकर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
बुधवार को पुलिस आफिस गौरीगंज में मामले का खुलासा करते हुए एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि धीरज की हत्या के खुलासे में लगे एसओ मुंशीगंज रवीन्द्र सिंह व एसओजी प्रभारी विनोद सिंह की टीम को हत्याकांड में अहम सुराग मिले। सर्विलांस की मदद व मुखबिरों से मिली सूचना से पुलिस टीम ने मृतक धीरज के चाचा रंजीत व मुसाफिरखाना के कादीपुर निवासी अमरनाथ को बुधवार की सुबह किटियावां मोड़ टोड़ी का पुरवा के पास गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में रंजीत ने बताया कि उसका भाई रामविलोम व भाभी मालती देवी से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर उसने उस लड़के को ही खत्म करने का प्लान बनाया जिसकी वजह से उसे जमीन में हिस्सा नहीं मिल रहा था। अमरनाथ ने उसे बांका खरीदने व घटना के बाद बाइक से बस स्टेशन जगदीशपुर छोड़ने में मदद की।
एसपी ने बताया कि मृतक बालक की मां ने पहले दूसरे व्यक्ति को नामजद किया था। लेकिन पुलिस की जांच में नामजद आरोपी बेगुनाह पाया गया। असली हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई। एसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है .