UP news
आजमगढ़ : सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलेवरी की वाहन निर्धारित रूट से भटका तो कंट्रोल रूम में पहुंचेगा अलर्ट
आजमगढ़ । सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और पारदर्शी बनाने के लिए शासन की सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलेवरी नई व्यवस्था अगले महीने से लागू होगी। जिसके तहत एफसीआइ के गोदाम से सीधे उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर खाद्यान्न पहुंचेगा, लेकिन खाद्यान्न पहुंचाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। यदि वाहन तय रूट से भटका तो कंट्रोल रूम में तुरंत इसका अलर्ट पहुंच जाएगा। इसके लिए खाद्यान्न ढुलाई में लगे सभी वाहनों को जीपीएस(ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) से लैस कर दिया गया है। वाहनों की लोकेशन पर भी कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी।
सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने लिए एक अप्रैल से उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर एफसीआइ के गोदाम से सीधे राशन पहुंचाया जाएगा। जिससे राशन की दुकान पर खाद्यान्न पहुंचने से पहले होने वाली गड़बडिय़ों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कलेक्ट्रट में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। नई व्यवस्था के तहत जिलापूर्ति विभाग जिले के उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का रूट चार्ट को अंतिम रूप देने में जुटा है। खाद्यान्न की ढुलाई करने वाले वाहनों को जीपीएस सिस्टम से लैस करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जिन वाहनों पर पहले की लगे हैं और वे काम नहीं कर रहे हैं तो उन्हें सक्रिय करने की तैयारी चल रही है। जीपीएस सिस्टम से वाहनों के लोकेशन की जानकारी मिलती रहेगी। इससे यह भी जानकारी मिल सकेगी कि खाद्यान्न लदा वाहन कहां, कब और क्यों रूका एवं किस रास्ते से होकर उचित दर विक्रेताओं की दुकानों तक पहुंचा। इसका अलर्ट कंट्रोल रूम में पहुंचने पर वाहन चालक से संपर्क कर कारण पूछा जाएगा।
खाद्यान्न लदे वाहन के रूट से भटकने के बाद कंट्रोल रूम में अलर्ट पहुंचेगा, जिसके बाद अधिकारी सक्रिय हो जाएंगे। सीधे लखनऊ से संचालित कंट्रोल रूम में वाहन के लोकेशन का पता चल जाएगा। किसी भी गड़बड़ी और आशंका होने पर 05462-220220 व 9454417172 पर दी जा सकेगी। इसके अलावा विभागीय टोल फ्री नंबर 18001800150 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी।
- आरपी पटेल
जिला खाद्य विपणन अधिकारी।