Headlines
Loading...
गाजियाबाद : नए एसएसपी अमित पाठक ने संभाला कार्यभार ,  बोले अपराधियों व अपराध पर लगाम लगाना प्राथमिकता

गाजियाबाद : नए एसएसपी अमित पाठक ने संभाला कार्यभार , बोले अपराधियों व अपराध पर लगाम लगाना प्राथमिकता

गाजियाबाद । नए एसएसपी/डीआईजी अमित पाठक ने रविवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। पद संभालने के बाद एसएसपी ने कहा कि अपराधियों और अपराधों पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता होगी। अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पद संभालने के बाद एसएसपी/डीआईजी अमित पाठक ने कहा कि अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। महिला अपराध पर अंकुश लगाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।


 महिला उत्पीड़न से संबंधित कोई भी अपराध को जल्द से जल्द सुलझाना और अपराधी को सजा दिलाना उनका हर संभव प्रयास होगा। नए पुलिस कप्तान ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जनता को राहत और सुरक्षा प्रदान करना है। इसलिए अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई कराना और लोगों की शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द करना भी उनका प्रयास रहेगा। 

आईपीएस अमित पाठक ने कहा कि पीड़ित को हर हाल में न्याय मिलेगा चाहे वह कोई भी हो। पंचायत चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा।