Headlines
Loading...
मानसिक समस्या से जूझ रहे लोगों को पहले मिले कोरोना वैक्‍सीन, दिल्ली HC में दायर की गई याचिका

मानसिक समस्या से जूझ रहे लोगों को पहले मिले कोरोना वैक्‍सीन, दिल्ली HC में दायर की गई याचिका

नई दिल्ली ।  हाई कोर्ट में कोविड-19 टीकाकरण की लिस्ट में मानसिक समस्या से जूझ रहे लोगों को शामिल करने के लिए याचिका दायर की गई. दरअसल याचिकाकर्ता गौरव कुमार बंसल ने इसकी मांग की है, जिससे जो लोग मानसिक रोग से पीड़ित हैं उनको भी जल्द से जल्द वैक्सीन दी जा सके.

मानसिक बीमारी के बहिष्कार का तरीका न केवल रोगियों को वैक्सीन के लाभों का लाभ उठाने से रोकता है, बल्कि इसे प्राप्त करने में भी बाधा पैदा करता है. गंभीर मानसिक बीमारी वाले बेघर व्यक्तियों को अपनी विकलांगता के कारण कोविड -19 संक्रमण का खतरा होता है.

इसने वैक्सीन की खुराक प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों की विकलांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की शर्त को हटाने के लिए एक दिशा भी मांगी.याचिका को न्यायमूर्ति डीएन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया था. मामले को फिलहाल स्थगित कर दिया गया और अब 15 मार्च को इस मामले की सुनवाई होगी.