Education
RRB NTPC 6th Phase Exam : आज जारी होगा एडमिट कार्ड, जानिए परीक्षा की तारीख
नई दिल्ली. रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी कैटेगरी की छठे फेज की परीक्षा तिथि घोषित हो गई है. इसके लिए एडमिट कार्ड 28 मार्च को जारी होंगे. जिन अभ्यर्थियों की इस फेज में परीक्षा है वह अपने एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट्स पर विजिट करके डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के पास एडमिट कॉर्ड होना आवश्यक है. इसके बिना परीक्षा नहीं दे पाएंगे. बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जा रहे हैं.
आरआरबी एनटीपीसी की अभी तक पांच फेज की परीक्षा संपन्न हो चुकी है. 6वां फेज एक अप्रैल से शुरू होकर 8 अप्रैल को संपन्न होगा. इस फेज में 01, 03, 05, 06,07, और 08 अप्रैल को परीक्षाएं होनी हैं. परीक्षा का शहर और सेंटर की जानकारी और फ्री ट्रैवल पास 22 मार्च को ही रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी कर दिए हैं. इस फेज में करीब छह लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
बचे हुए अभ्यर्थी अगले चरण में देंगे परीक्षारेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार जो अभ्यर्थी 6वें फेज में परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं उन्हें आगे के फेज में शामिल किया जाएगा. इस संबंध में रेलवे जल्द नोटिफिकेशन जारी करेगा. बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा संपन्न होने के बाद आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित की जानी है.
रेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार, अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचते हैं तो उन्हें किसी भी हालत में परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचें. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. परीक्षा देते समय अपने साथ किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स न रखें.