UP news
चंदौली : परीक्षा के अच्छे नंबर दिलाने का झांसा देकर शिक्षक ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म
उत्तर प्रदेश। चंदौली जनपद में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। नौगढ़ क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही 10वीं की छात्रा का आरोप है कि कोचिंग चलाने वाले एक शिक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा के गर्भवती होने पर उसके चार महीने का गर्भ भी गिरवा दिया।
पीड़िता के पिता जब तहरीर लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें भगा दिया। पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
घटना चंदौली जनपद के चकरघट्टा थाना क्षेत्र की है। कोचिंग शिक्षक पर आरोप है कि छात्रा को 10वीं में बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कराकर अच्छे नंबर दिलाने का झांसा दिया था। आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को शादी का झांसा भी दिया और लॉकडाउन में उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता चार महीने की गर्भवती हुई, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।