UP news
UP : 13 आईपीएस का तबादला , आईपीएस अमित वर्मा बनें वाराणसी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
प्रदेश सरकार ने 13 आईपीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी किये हैं। 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के सेनानायक अनूप कुमार सिंह, लखनऊ अभिसूचना मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक वी.बी.जी.टी.एस.मूर्थी और पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध पुलिस अधीक्षक राजीव त्यागी, प्रशिक्षण निदेशालय के पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल और कानपुर नगर सीबीसीआईडी की पुलिस अधीक्षक सुश्री रवीना त्यागी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त बनाये गये हैं।
इनके अलावा आगरा के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल और प्रयागराज के सहायक पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना को भी कानपुर कमिश्नरेट का उपायुक्त बनाया गया है।
इसी क्रम में प्रतीक्षारत पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर और यूपी 112 लखनऊ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अलीगढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, मथुरा की सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त बनाये गये हैं।12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर के सेनानायक अष्टभुजा प्रसाद सिंह को कानपुर आउटर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
जबकि पुलिस अधीक्षक लाजिस्टिक लखनऊ अमित वर्मा को वाराणसी ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी दी गयी है।