Headlines
Loading...
UP : राजधानी में होली में रंग डालने को लेकर विवाद, दो को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

UP : राजधानी में होली में रंग डालने को लेकर विवाद, दो को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: कृष्ण नगर में बच्चे द्वारा रंग डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें गोली चलने से एक पक्ष से एक युवक और एक राहगीर घायल हो गाया, पुलिस ने गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार भी बरामद कर लिया है.

होली और शब ए बारात एक दिन होने की वजह से शरारती तत्वों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की संभावनाओं से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी. जिसका असर भी देखने को मिला छिट फूट घटनाओं को छोड़ दें तो कोई ऐसी घटना नहीं हुई जो सबको परेशान करे.कृष्णानगर में बच्चों द्वारा रंग डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद गोली चलने से घायल दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है. फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर ली है.

कृष्णानगर में विवेक लखवानी उर्फ विक्की का भतीजे के रंग लगाने को लेकर राकेश पांडे से झगड़ा हो गया. मामला बढ़ने पर विवेक ने गोली चला दी. गर्दन में गोली लगने से राकेश घायल होकर वहीं गीर पड़े. वहां से गुजर रहे राहगीर असलम के भी पैर में गोली लगी. इससे वहाँ अफ़रातफ़री मच गयी. पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. आरोपी विवेक को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस ने बताया कि के विवेक का फर्नीचर का शोरूम है. आरोपी के बड़े भाई का बच्चा होली खेल रहा था. तभी राकेश पांडे ने उसको डाँट दिया. विवेक के पिता ने विरोध किया तो राकेश उन पर भी हमलावर हो गया. इसके बाद विवेक ने दो राउंड अपनी पिस्टल से फायर कर दिया था. राकेश हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. पुर्व में अपराध करने के आई मामले दर्ज हैं.