UP news
UP : गाजियाबाद में पंचायत चुनाव और होली के मौके पर शराब सप्लाई करने वाला एक तस्कर गिरफ़्तार
गाजियाबाद । पंचायत चुनाव और होली पर्व पर इस्तेमाल करने के लिए हरियाणा से लाई जा रही लाखों की शराब आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर पकड़ी है। साथ ही पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है जो हरियाणा से यूपी में शराब ला रहा था।
इससे पहले शुक्रवार को भी पुलिस ने और आपकारी विभाग ने 5 लाख ज्यादा की शराब पकड़ी थी और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह बताया इन दिनों आबकारी विभाग व पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के दौरान उन संभावित जगहों पर दोनों विभागों की टीमें सतर्कता बरत रही है जहां से तस्करी की शराब लाई जाती है।
इसी क्रम में शनिवार को तड़के चलाए गए अभियान में आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3सीलम मिश्रा के नेतृत्व में आबकारी स्टाफ तथा थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रोड चेकिंग के दौरान मेरठ कट पेरिफेरल से एक सेंट्रो कार फर्जी डीएल 3 एनपी /0489 से अवैध शराब ले जा रहे सतीश को गिरफ़्तार किया है। जो गोरड़ थाना खरखौदा जिला सोनीपत का रहने वाला है ।
उन्होंने बताया वाहन से 25 पेटियों में 1250 पौवे संतरा ब्रांड अवैध देशी शराब हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य बरामद हुई। वाहन एवं शराब को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम व आईपीसी के अंतर्गत कार्यवाही कर जेल भेजा गया है ।