Headlines
Loading...
वाराणसी : उस्ताद बिस्मिल्लाह खान जयंती पर रौजे पर हुई दुआख्वानी, एक तरफ गूंजी कुरान तो दूसरी ओर गणेश वंदना

वाराणसी : उस्ताद बिस्मिल्लाह खान जयंती पर रौजे पर हुई दुआख्वानी, एक तरफ गूंजी कुरान तो दूसरी ओर गणेश वंदना

वाराणसी । भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की जयंती रविवार को उत्तर प्रदेश के जनपद में दरगाह फातमान स्थित उनके रौजे पर अकीदत के साथ मनाई गई। संगीत प्रेमियों ने उस्ताद को याद किया। उनकी मजार पर फूल चढ़ाए और गणेश वंदना भी हुई।


दरगाह ए फातमान पर धार्मिक और सांप्रदायिक एकता का संदेश दिया गया। एक तरफ जहां अब्बास मुर्तजा शम्सी ने कुरान शरीफ की आयतें पढ़कर फातिहाख्वानी की, वहीं ओपी ओझा ने गणेश वंदना के जरिये उस्ताद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उस्ताद बिस्मिल्लाह खान फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान उस्ताद की कब्रगाह पर उनके घर के सदस्यों के अलावा पूर्व विधायक अजय राय भी पहुंचे। उन्होंने अकीदत के फूल चढ़ाए। जयंती समारोह में उस्ताद के बेटे नाजिम हुसैन, काजिम हुसैन, बेटी जरीना बेगम, अजरा बेगम, पौत्र आफाक हैदर, इख्तेखार अहमद, नजमुल हसन, हादी हसन, मजलूम राजा आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया ।