UP news
वाराणसी : पिंडरा, राजातालाब, मिर्जामुराद में खुलेगा सीएनजी स्टेशन
वाराणसी । पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते भाव के बीच एक और राहत भरी खबर है। शहर में संजाल बिछा चुकी गेल इंडिया लिमिटेड अब ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रूख करने जा रही है। अगले वित्तीय वर्ष में पिंडरा, राजातालाब, मिर्जामुदार सहित पांच स्थानों गेल सीएनजी स्टेशन खोलने जा रहा है। ऐसा होने के बाद जिले के लगभग हर क्षेत्र में सीएनजी स्टेशन हो जाएगा, जिससे ऑटो, कार संचालकों को सहूलियत मिलेगी। फिलहाल शहर में 10 सीएनजी स्टेशन हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ऊर्जा गंगा परियोजना के तहत काशीवासियों को सस्ती एवं पर्यावरण मुक्त ईंधन मुहैया कराई जा रही है। इसके तहत गेल इंडिया लिमिटेड सीएनजी एवं पीएनजी की लाइन बिछा रहा है। गेल के उप महाप्रबंधक गौरी शंकर मिश्र बताते हैं कि ङ्क्षरग रोड हरहुआ में सीएनजी का मदर स्टेशन बनाया गया है। इसके साथ ही शिवपुर, तरना पांडेयपुर, नदेसर, सिगरा, भेलूपुर, बरेका, अलईपुर, चितईपुर भी स्टेशन बनाया गया है।
मुख्य प्रबंधक सुरेश तिवारी ने बताया कि इसी माह शहर में तीन और नए सीएनजी स्टेशन शुरू करने की योजना है। बताया कि प्रति दिन एक लाख किलोग्राम क्षमता यहां के स्टेशनों की है, जबकि खपत मात्र 22 हजार किलोग्राम की है। हालांकि लोगों में अब जागरूकता बढ़ी है। इसके कारण सीएनजी से चलने वाहनों की संख्या बढ़ी है। सीएनजी द्वारा चलने वाले वाहनों के रखरखाव में भी कम खर्च होता है। साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी हितकारी है।