
UP news
प्रतापगढ़ : जहरीली शराब कांड में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, एएसपी व डीएसपी हुए निलंबित
प्रतापगढ़ . उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को प्रतापगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी और सीओ कुंडा के पद पर तैनात रहे डीएसपी जितेन्द्र परिहार को निलंबित कर दिया। दोनों पर शराब माफिया से मिलीभगत का आरोप है। इससे पहले दो थानाध्यक्ष भी निलंबित हो चुके हैं।
हाल ही में प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने के बाद दो सगे भाइयों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में सबसे पहले उदयपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार प्रजापति को निलंबित किया गया। घटना के बाद एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश, डीएम प्रतापगढ़ डॉ. नितिन बंसल, एसपी आकाश तोमर एवं एडीएम शत्रोहन वैश्य कटरिया गांव में पहुंचे।
जांच में पता चला कि ग्राम प्रधान चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे दावेदार डब्बू सिंह के घर दावत थी। इसी दावत में यह जहरीली शराब भी बांटी गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी डब्बू सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में आबकारी निरीक्षक लालगंज प्रभु नारायण व आबकारी सिपाही के अलावा बीट दरोगा, सिपाही व लेखपाल को भी निलंबित कर दिया गया था।