
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सरकार ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रदेश के सभी लेवल टू और थ्री के अस्पतालों को पूरी क्षमता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार देर शाम चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को इसके निर्देश जारी कर दिए गए। गुरुवार से इन अस्पतालों में 26 हजार से अधिक बेड पर भर्ती की व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी।
सभी लेवल टू और थ्री कोविड अस्पतालों को पिछले वर्ष सितंबर के दौरान की स्थिति में तैयार करने को कहा गया है। कोविड अस्पताल पूरी तरह से शुरू करने के लिए नॉन कोविड मरीजों की सेवाएं भी चरणबद्ध तरीके से बंद की जाएंगी। प्रदेश में कोराना संक्रमण कम होने पर करीब 1.30 लाख कोविड बेड को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया था। लेकिन सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए थे कि जरूरत पडऩे पर पांच दिन के अंदर उन्हें अपनी व्यवस्थाएं फिर से शुरू करनी होंगी। प्रदेश में एक फरवरी 2021 को लेवल टू और थ्री के लगभग 17500 बेड पर इलाज की व्यवस्था रखने के आदेश स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए थे।