Covid-19
भारत : कोरोना संकट के बीच आज फिर थोड़ी राहत, 24 घंटो में 3.29 लाख नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
नई दिल्ली । भारत में कोरोना महामारी का संकट बरकरार है। हालांकि रोजोना सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है.बीते 24 घंटों के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो देश में 3.29 लाख नए मामले सामने आए हैं। बीते दिनों की तुलना में यह लगभग 37 हजार कम है.
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से लगातार ने मामलों में कमी देखी गई है। यह ट्रेंड थोड़ी सी राहत देने वाली है।गौरतलब है कि चीन के वुहान से दुनियाभर में इस वायरस के चलते अब तक लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जिन राज्यों में संक्रमण सर्वाधिक है, वहां स्वस्थ होने वाले भी सबसे ज्यादा हैं। 74 फीसदी स्वस्थ होने वाले दस उन्हीं राज्यों से हैं जहां सबसे ज्यादा संक्रमण है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 74 फीसदी नए केस दस राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, यूपी, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हरियाणा तथा दिल्ली में दर्ज किए गए हैं।
कुल 83 फीसदी सक्रिय मामले 13 राज्यों में हैं। इनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, बिहार एवं मध्य प्रदेश है। इन राज्यों में सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से अधिक है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6.18 लाख सक्रिय मामले हैं.
इसी प्रकार कुल मौतों में 73 फीसदी दस राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी, दिल्ली, तमिलनाडु, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान तथा हरियाणा में हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 549 मौतें दर्ज की गई हैं.