Headlines
Loading...
लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 255 बेड वाले कोविड अस्पताल का किया उद्घाटन

लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 255 बेड वाले कोविड अस्पताल का किया उद्घाटन

लखनऊ । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को दौरे पर लखनऊ पहुंचे। उन्‍होंने एयरपोर्ट के गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री आद‍ित्‍यनाथ के साथ बैठक की। इसके बाद राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ द्वारा बनाए गए अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल जायजा लिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने 255 बेड वाले COVID अस्पताल का उद्घाटन किया।

राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना को रोकने में यूपी सरकार ने सतर्कता दिखाई है। मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने बेहतरीन काम किया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि संक्रमण काल में अगर क‍िसी को कोई कमी द‍िखाई देती है और कोई भी सुझाव देता है तो इसका केंद्र और प्रदेश सरकार स्‍वीकार करेगी। उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने संक्रमण के कारण ज‍िनकी जाने गईं हैं उनके पर‍िवर‍ि‍जनों को संवेदना भी व्‍यक्‍त की।

अस्पताल में निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध है। इसलिए लेवल-2 या लेवल-3 मरीजों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। अस्पताल संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच एमओयू भी हो चुका है। अस्पताल संचालन के लिए स्वयंसेवी संस्था केयर इंडिया डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ का सहयोग दे रही है। अस्पताल में ट्राइऐज एरिया का भी निर्माण किया गया है, जहां भर्ती प्रक्रिया के बीच मरीज को प्राथमिक चिकित्सा दी जा सकेगी। इसके अलावा एक हेल्प डेस्क बनाई गई है। जहां भर्ती मरीजों के परिवारीजन दिन में तीन बजे से शाम पांच के बीच अपने मरीज की स्वास्थ्य जानकारी ले सकेंगे। कोविड रोगियों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। यहां सीसीटीवी कैमरे के जरिए मॉनीटर पर एक टीम नजर रखेगी।