UP news
मेरठ : पुलिसकर्मियों के लिए 30 बेड का बना पुलिस कोविड अस्पताल ,जल्द शुरू होगा ईलाज
मेरठ : जनपद में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए 30 बेड का पुलिस कोविड अस्पताल बन गया है। इसे प्रदेश का पहला पुलिस कोविड अस्पताल बताया जा रहा है। मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने सोमवार को कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया।
कोरोना महामारी में अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना संकट में मरीजों को भर्ती करने के संकट को देखते हुए मेरठ में पुलिसकर्मियों के लिए अस्पताल तैयार किया गया है। पुलिस लाइन स्थित पुलिस चिकित्सालय में 30 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया है। इसमें ऑक्सीजन समेत सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद है। इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों का उपचार होगा।
सोमवार को मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने पुलिस कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल को बेहतर बनाने के दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक ने मेरठ परिक्षेत्र के अन्य जिलों में भी पुलिसकर्मियों के लिए कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी का कहना है कि प्रदेश में अपनी तरह का यह पहला पुलिस कोविड अस्पताल है। जल्दी ही इसमें कोरोना जांच भी शुरू की जाएगी