UP news
प्रयागराज : उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने स्वरूपरानी हॉस्पिटल में 80 वेंटीलेटर का उद्घाटन किया
प्रयागराज । उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को स्वरूपरानी हॉस्पिटल में 80 वेंटीलेटर मशीनों का उद्घाटन कर प्रयागवासियों को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कोविड-19 मरीजों को मिल रही स्वास्थ सेवाओं को देखा। साथ ही जिला प्रशासन को तीमारदारों के लिए निःशुल्क ठहरने, भोजन की व्यवस्था, पार्किंग, हॉस्पिटल के विस्तार एवं ऑक्सीजन प्लांट लगाने के सम्बंध में कार्य को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। उपमुख्यमंत्री ने स्वरूपरानी हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह से जाना कि अस्पताल प्रशासन को लोगों के इलाज में किसी प्रकार की कठिनाई तो नहीं आ रही है। हॉस्पिटल में कौन-कौन से संसाधन उपलब्ध हैं और कौन-कौन से नहीं। किन संसाधनों की अभी जरूरत है। हॉस्पिटल में बेड और ऑक्सीजन की क्या स्थिति है।
इन सब की जानकारी लेते हुए कोरोना मरीजों की सेवा में लगे उन सभी डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टॉफ का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इस समय देश को आप की सेवा की जरूरत है। आप सभी से निवेदन है कि मरीज को अपने परिवार का सदस्य मानकर इलाज करें, जिससे कि लोगों की जान बचाई जा सके।
इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों संग एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, भाजपा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, कमलेश कुमार, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, अरुण अग्रवाल, श्याम प्रकाश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।