Headlines
Loading...
अमेठी : सुल्तानपुर – रायबरेली मार्ग पर खड़ी कार में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

अमेठी : सुल्तानपुर – रायबरेली मार्ग पर खड़ी कार में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

अमेठी : सुल्तानपुर-रायबरेली राजमार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के कृषि रक्षा ईकाई बहादुरपुर के सामने खड़ी कार में रायबरेली की तरफ से आ रही मौरंग लदी ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेज दिया।

मंगलवार की सुबह समय करीब पौने बारह बजे कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पूरे पन्नू (औलाद हुसैन) निवासी 45 वर्षीय उस्मान पुत्र सफी अपने छोटे भाई इशरार व बेटे ताहिर के साथ हुंडई की औरा कार से किसी काम से रायबरेली जा रहे थे। उसी दौरान बहादुरपुर चौराहे पर कृषि रक्षा इकाई बहादुरपुर के सामने गाड़ी खड़ी करके तीनों लोग कार में बैठे थे। तभी सामने से रायबरेली की तरफ से मौरंग लदी ट्रक यूपी 44 एटी 5206 ने कार में जोरदार टक्कर मारी। दुर्घटना में अधेड़ युवक उस्मान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर प्रभारी कोतवाली अवनीश कुमार चौहान हमराही के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए गौरीगंज भेज दिया।

वहीं घटना कारित करने वाली ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बताते है कि मृतक का बेटा ताहिर लखनऊ में ठेकेदारी का काम करता है। वर्षो पहले मृतक के बेटे ने हुंडई की आई टेन कार लिया था। छः महीने पहले लखनऊ में उसका एक्सीडेंट हो गया था। उस दौरान उस गाड़ी को ताहिर ने बेंचकर दो माह पहले दूसरी हुंडई की औरा नई कार खरीदी थी। एक वर्ष पूर्व मृतक की पत्नी की भी मौत हो चुकी है। घटना से बेटा 22 वर्षीय ताहिर, बड़ी बेटी 19 वर्षीय शायरा बानों व 17 वर्षीय शादमा बानों का रो रोकर बुरा हाल है।

एक वर्ष पहले मृतक की पत्नी ने बड़ी बेटी 19 वर्षीय शायरा बानों व 22 वर्षीय बेटा मो. ताहिर की शादी एक साथ तय कर दी थी। उसी के बाद उनकी मौत हो गई थी इसलिए शादी टल गई थी। ईद के बाद शादी की तारीख फिर से तय होनी थी। लेकिन शहनाई बजने से पहले एक बार फिर परिवार में मातम छा गया।