UP news
बलिया : जिला अस्पताल में ऑक्सीजन का पीएसए प्लांट पहुंचा , अब दूर होगी जिले में प्राणवायु की समस्या
बलिया । कोरोना महामारी से जूझ रहे जिले में ऑक्सीजन का संकट दूर होनेे की उम्मीद जगी है। बुधवार को ऑक्सीजन का पीएसए प्लांट जिला अस्पताल पहुंच गया। यह पीएम केयर्स फंड से उपलब्ध हुआ है। वहीं रसड़ा के विधायक उमाशंकर सिंह ने भी 40 ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पतालों को उपलब्ध कराने की पहल की है। जिले में कोरोना के करीब तीन हजार केस हैं। रोजाना 300 से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं। बीमार लोगों के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की हैं।
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए नगर विधायक व योगी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। समाजवादी पार्टी ने भी ऑक्सीजन व वेंटिलेटर को लेकर सरकार को घेरा था। अब जिले में ऑक्सीजन की कमी दूर होने की उम्मीद है। क्योंकि बुधवार को बड़ा ऑक्सीजन जेनरेटर जिला अस्पताल पहुंचा।
इस सम्बंध ने सीएमएस डा. बीपी सिंह ने कहा कि यह पीएसए प्लांट पीएम केयर्स फंड से उपलब्ध हुआ है। प्रति मिनट दो लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। दिल्ली से टेक्नीशियन गुरूवार तक आ जाएंगे। अगले चार-पांच दिनों में इस प्लांट से ऑक्सीजन जेनरेट होने लगेगा। उधर, रसड़ा के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों के लिए चालीस ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाया है। इन कवायदों से जिले में कोरोना संक्रमण के कारण सांसों के लिए जूझ रहे लोगों को संजीवनी मिलने की उम्मीद है.