Headlines
Loading...
बाराबंकी : अस्पताल में नदारद मिले डॉक्टर, इलाज के अभाव में दुधमुही बच्ची की मौत, हंगामा

बाराबंकी : अस्पताल में नदारद मिले डॉक्टर, इलाज के अभाव में दुधमुही बच्ची की मौत, हंगामा

बाराबंकी । जिले के संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टरों के नदारद होने पर एक दूधमुही बच्ची की जान चली गई। इसके बाद मृतक बच्ची के माता-पिता ने जमकर अस्पताल परिसर में हंगामा किया। डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। 
इस मामले में सीएमओ ने जांच कर दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। दरअसल, संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के लिए सोमवार की सुबह बदोसरांय के ग्राम तासीपुर निवासी संदीप कुमार शुक्ला अपनी पांच महीने की दूधमुही बच्ची को लेकर पहुंचे। बच्ची सोते वक्त घर में तखत से गिरने के चलते बेहोश हो गयी थी। यहां की इमरजेंसी में पहुंचने पर देखा कि कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं हैं।


 काफी खोजने के बाद भी डॉक्टर के नहीं मिलने पर इलाज के अभाव में बच्ची की जान चली गई। बेटी की मौत को देखकर परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया और अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों पर मासूम के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। बच्ची के माता-पिता से मामले की लिखित शिकायत लेकर पुलिस ने कार्रवाई की बात कही, तब जाकर वह किसी तरह शांत हुए। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि संयुक्त चिकित्सालय में 24 घंटे डॉक्टरों की ड्यूटी शिफ्टों में लगायी जाती है। अब यह पता लगाया जायेगा कि उस वक्त कौन डॉक्टर ड्यूटी पर था। जांच कर दोषी पाये जाने पर डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी