UP news
चंदौली : महिला को गाड़ी में बैठाकर भागने लगे मनबढ़ युवक, ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
चंदौली । धीना थाना के बिदपुरवां गांव के समीप रविवार को कार नंबर यूपी 64 पी 8797 में सवार चार युवकों ने अकेली महिला को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठा लिया। उसे कमालपुर ले जाने की बजाए धानापुर की ओर से जाने लगे। गाड़ी की गति बढ़ती देख महिला ने शोर मचाना शुरू किया। इसी बीच सिसौरा गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। खेतों में काम कर रहे किसान, मजदूर मौके पर पहुंच गए। महिला ने युवकों की हरकत बताई तो लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया।
देवकली गांव की महिला का मायका कुसहवां गांव में है। वह पिछले दिनों मायके में शादी में शामिल होने के लिए आई थी। रविवार को ससुराल जाने के लिए बिदपुरवा गांव के समीप सड़क पर सवारी वाहन का इंतजार कर रही थीं। इसी बीच गाजीपुर की ओर से एक कार में सवार होकर चार युवक पहुंचे।
युवकों ने महिला से सड़क पर खड़े होने का कारण पूछा तो उसने बताया कि देवकली जाने के लिए सवारी वाहन का इंतजार कर रही हैं। युवकों ने कमालपुर तक लिफ्ट देने की बात कहकर महिला को कार में बैठा लिया। थोड़ी दूर आगे जाने के बाद कमालपुर की बजाए धानापुर की ओर से जाने लगे। उसने रुकने को कहा कार की गति बढ़ा दी।
इससे महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हालांकि युवक रुके नहीं। संयोग अच्छा था कि सिसौरा गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में पलट गई। घटनास्थल पर आसपास मौजूद लोग पहुंच गए। महिला ने लोगों से युवकों की हरकत बताई तो उन्होंने तीन को पकड़ लिया। जबकि एक भाग निकला।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची धीना थाने की पुलिस सभी को अपने साथ थाने ले आई। युवकों की पहचान थाना के पगहीं पुरवां निवासी शिवकुमार, कवईं पहाड़पुर के बिक्की चौबे, सैयदराजा के रेवसा के बच्चा पांडेय व गाजीपुर जिले के देवचंदपुर गांव के अंकुश दुबे के रूप में हुई। सभी ओयरचक में शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे।
प्रभारी थानाध्यक्ष दुर्गादत्त यादव ने बताया महिला लिफ्ट लेकर युवकों की कार में बैठी थी। कार पलटने के बाद सभी को थाने ले आया गया था। थाने में काफी देर पंचायत के बाद सुलह-समझौता कराकर पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को घर भेज दिया।