चित्रकूट । मानिकपुर जीआरपी पुलिस ने रविवार को एक लाख पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को पकड़ा है। वह आठ साल से फरार चल रहा था। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने प्रेसवार्ता कर बताया कि रविवार की सुबह साढ़े सात बजे झारखंड निवासी अनिल उर्फ प्रभू मंडल को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त वर्ष 2013 में युवती को बरगला कर भागने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। झारखण्ड से गिरफ्तार कर गुजरात ले जाते समय बदमाश पुलिस अभिरक्षा में चलती ट्रेन से थाना जीआरपी मानिकपुर क्षेत्र में कूद कर भाग गया था।
इस मामले में उसके खिलाफ मानिकपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद वह तीन वर्षों से नाम पता बदलकर सूरत, चंडीगढ़, फतेहाबाद (हरियाणा) में रह रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद, झांसी की ओर से 25 हजार रुपये, जबकि पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ और प्रयागराज के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। अभियुक्त को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।