Headlines
Loading...
जौनपुर : मछलीशहर में कोरोना आपदा के समय आरएसएस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, ऐसे लोगों को मिलेगी मदद

जौनपुर : मछलीशहर में कोरोना आपदा के समय आरएसएस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, ऐसे लोगों को मिलेगी मदद

जौनपुर : मछलीशहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महामारी काल में लगातार सेवा कार्य में जुड़े हैं। स्वयंसेवक खुद को सुरक्षित रखते हुए मदद में इंटरनेट मीडिया का सहारा भी ले रहे हैं। संघ की मछलीशहर इकाई ने लोगों की सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर 9451114809 जारी किया गया है। इस पर संपर्क कर जरूरतमंद यथासंभव लाभ उठा सकते हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक ओमप्रकाश ने बताया कि हमें जागरूक रहना होगा, तभी हम स्वयं को सुरक्षित रख सकेंगे और दूसरों की भी मदद कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि महामारी तीव्र गति से बढ़ रही है इसीलिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन यह प्रयास जारी है कि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण हो जाएगा। संघ के स्वयंसेवक जरूरतमंद परिवारों को दवा आदि आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध करवा रहे हैं। जिला कार्यवाह नंदराज ने बताया कि जिले में स्वयंसेवक को की टोली महामारी में सेवा कार्य के लिए जागरूकता के साथ सक्रिय है। चिकित्सकीय परामर्श के लिए करें संपर्क.

संतोष कुमार मोबाइल नंबर - 9453412751, पंकज नगर व्यवस्था प्रमुख - 8052024800 व नगर संपर्क प्रमुख रामविलास सं - 8887653088 से सलाह ले सकते हैं।

नगर प्रचारक अतुल ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर समस्याओं से संबंधित जो भी फोन आते ही उनकी समस्याओं के निराकरण का पूर्ण प्रयास किया जाता है।